जोगबनी बिराटनगर सीमा तीन दिन के लिये सील


राजेश कुमार शर्मा/न्यूज़ वर्ल्ड / जोगबनी भारत मे हो रहे तिश्रे चरण के मतदान को लेकर रबिबार के रात्रि से मंगलवार संध्या 6 बजे तक के लिये सिमा को बन्द कर दिया गया है अररिया जिला पदाधिकारी सह निर्वाचन अधिकारी बैधनाथ यादव से मिली जानकारी के अनुसार मतदान के मद्देनजर सिमाको दोनो तरफ से सील किया गया है अतिवश्यक कार्य को छोड़ बाकी सभी आवत जावत पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
