चार किलो गाँजा के साथ युवक गिरफ्तार


राजेश कुमार शर्मा, जोगबनी ।। चार किलो गाँजा के साथ मोरंग पुलिस ने जहदा गाउँपालिका–1 के 39 वर्षीय दिनेश राजभर को गिरफ्तार किया है । इलाका पुलिस कार्यालय रानी के पुलिस निरीक्षक इन्द्रबहादुर राना से मिली जानकारी के अनुसार भारत नेपाल सीमा से सटे खोक्सा में झोला में गाँजा रख भारत के तरफ जा रहे राजभर को गिरफ्तार किया गया है। मोरङ पुलिस प्रवक्ता डीएसपी घनश्याम श्रेष्ठ ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि राजभर के विरुद्ध नशीली दवा कानून के अन्तर्गतको मामला दर्ज किया गया है। श्रेष्ठ ने जानकारी देते हुए कहा कि नेपाल के पूर्वी पहाडी जिला में उत्पादित गाँजा विभिन्न नाका होते हुए भारत ले जाने के कार्य मे राजभर का संलग्नता रहा है ।
