विश्रामपुर GP PSA
सिम्रौन्गढ़ नपा psa

चार किलो गाँजा के साथ युवक गिरफ्तार

0 1,762

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

cin bigyapan
देवताल psa

राजेश कुमार शर्मा, जोगबनी ।। चार किलो गाँजा के साथ मोरंग पुलिस ने जहदा गाउँपालिका–1 के 39 वर्षीय दिनेश राजभर को गिरफ्तार किया है । इलाका पुलिस कार्यालय रानी के पुलिस निरीक्षक इन्द्रबहादुर राना से मिली जानकारी के अनुसार भारत नेपाल सीमा से सटे खोक्सा में झोला में गाँजा रख भारत के तरफ जा रहे राजभर को गिरफ्तार किया गया है। मोरङ पुलिस प्रवक्ता डीएसपी घनश्याम श्रेष्ठ ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि राजभर के विरुद्ध नशीली दवा कानून के अन्तर्गतको मामला दर्ज किया गया है। श्रेष्ठ ने जानकारी देते हुए कहा कि नेपाल के पूर्वी पहाडी जिला में उत्पादित गाँजा विभिन्न नाका होते हुए भारत ले जाने के कार्य मे राजभर का संलग्नता रहा है ।

फेटा GP PSA

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आदर्श कोतवाल GP PSA
परवानीपुर GP PSA

Leave A Reply

Your email address will not be published.