विश्व सुचना नेटवर्क प्रा. लि. (दर्ता नं ८८२ / ०७५ – ०७६)
Losapa Nepal
Simarajitpur

पाकिस्तानी नागरिक के साथ नेपाल के अन्तर्राष्ट्रिय विमानस्थल से सात करोड़ नकली भारतीय रुपये के साथ युनुस अन्सारी गिरफ्तार

पाकिस्तानी नागरिक के साथ नेपाल के अन्तर्राष्ट्रिय विमानस्थल से सात करोड़ नकली भारतीय रुपये के साथ युनुस अन्सारी गिरफ्तार

3,670

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

cin bigyapan

जोगबनी, राजेश कुमार शर्मा

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नेपाल के त्रिभुवन अन्तर्राष्ट्रिय विमानस्थल से करोडौं रुपए नकली भारतीय रुपये के साथ पाकिस्तान के पूर्व मन्त्री सली मियाँ के पुत्र युनुस अन्सारी की गिरफ्तारी कस्टम चेकिंग के दौरान हुई है गिरफ्तारी के वक़्त यूनुस के साथ रहे अन्य पाकिस्तानी नागरिक नासिर उद्दीन, मोहमद अतर व नादिया अनवर है जिसकी भी गिरफ्तारी हुई है। विमानस्थल पुलिस एस पी से मिली जानकारी के अनुसार

पाकिस्तान से दोहा होते हुए कतार एयरवेज से काठमांडु आये युनुस के साथ से नेपाल पुलिस ब उक्त नक्कली नोट किया है । अंसारी के साथ रहे चार सुटकेश से उक्क्त नोट कि बरामदगी हुई है विमानस्थल पुलिस एसपी कृष्ण कोइराला ने विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए कहा कि भन्सार जाँच के क्रम में अंसारी के साथ रहे सुटकेश में भारतीय नकली नोट था जो जाच के बाद स्पष्ट हो गया। बता दे कि अंसारी सहित अन्य पाकिस्तानी नागरिक कई बार नकली भारतीय नोट के साथ गिरफ्तार हो चुका कुछ दिन पहले ही यूनुस जेल से रिहा हुआ था व फिर नकली भारतीय नोट के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार हो गया

devatal gapa

: कौन है यूनुस अंसारी

युनुस ईस से पहले भी कई बार जाली नोट के साथ गिरफ्तार हो चुका है ईससे वह कई बार गिरफ्तार हो कर रिहा हो चुका है ईससे पहले नेपाल पुलिस ने29 दिसम्बर 2009 ललितपुर के नख्खु स्थित घर से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के दो वर्ष के बाद 11 जनवरी 2011 को व सुन्धारा स्थित केन्द्रीय कारागार के गेट में अंसारी के ऊपर गोली चला था।
नेपाल के केन्द्रिय कारागार में सजा काट ने के वक़्त कोई मनमित सिंह ने अंसारी के ऊपर गोली चलाया था। 3वर्ष 9 महिना सजा काट ने के बाद अंसारी दुशरे बार फिर थापाथली स्थित ब्लू स्टार कम्प्लेक्सबाट 25 लाख 44 हजार 5 सो भारतीय नकली नोट के व तीन किलो 700 हेरोइन सहित दुवारा गिरफ्तार हुआ ।जाली भारतीय मुद्रा के

कारोबार में संलंग्न अंसारी जेल से रिहा होने के साथ फिर
27 नवम्बर2014को अन्सारी के साथ से 35 लाख नकली भारतीय रुपये सहित पुलिस ने ललित पुर से गिरफ्तार किया था ।अभी कुछ दिन पहले ही से युनुस जेल से निकला था।अभी तक यूनुस चार बार जाली नोट के साथ गिरफ्तार हो कर जेल जा चुका है

युनुस अन्डरवर्ल्ड डान दाउद इब्राहिम का नेपाल में एजेन्ट होने की बात भी सामने सुरक्षा स्रोत से मिली है। नेपाल के लगभग सभी क्यासिनो में सीधा निवेश यूनुस का है वही हाउजिङ , नेटवर्किङ के व्यबसाय में यूनुस के मार्फ़त दाउद का निवेश होने की बात सामने आती रही है।
युनुस जेल जाने से पहले नेशनल टेलिभिजन का संचालक भी था
कुछ दिन पहले काठमांडु पुलिस के द्वारा प् अवैध नेटवर्किङ के धन्दामा संलंग्न 20 भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया था । वह सभी भी दाउद के निकट होने की बात पुलिस स्रोत का कहना है।

baragadhi

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Karaiya Mai

Comments are closed.