CIN Nepal (BSN)
Ultimate magazine theme for WordPress.

तंबाकू निषेध दिवस पर विचार गोष्ठी आयोजित

0 1,658
Bara Gadhi Notice winter

फॉरबिसगंज, न्यूज़ वर्ल्ड

Karaiya Mai Notice Winter

भारत स्काउट और गाइड अनुमंडल मुख्यालय फारबिसगंज के द्वारा तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर विचार गोष्ठी एवं जागरूकता रैली का आयोजन राष्ट्रपति पुरस्कृत स्काउट मास्टर राशिद जुनैद के नेतृत्व में किया गया। जिसमें रैली का सफल संचालन राष्ट्रपति स्काउट अमन राय ने किया जागरूकता रैली को प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव अजीत सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया यह रैली नशा मुक्ति के विभिन्न नारे, तंबाकू खाना छोड़ो जीवन से नाता जोड़ो, स्काउट गाइड का है सपना तंबाकू मुक्त देश अपना, सभ्यता- संस्कृति को बचाना है नशा को दूर भगाना है, आदि नारों के साथ लोगों को जागरुक करते हुए सदर रोड, स्टेशन चौक, फैंसी मार्केट, राजेंद्र चौक होते हुए मिनी स्टेडियम प्लस टू अकादमी फारबिसगंज में समाप्त हो गई वही विचार गोष्ठी में एसोसिएशन के सचिव अजीत सिन्हा ने स्काउट -गाइड गतिविधि की प्रशंसा करते हुए कहा कि स्काउट गाइड के द्वारा समाज में हर तरह की जागरूकता को फैलाकर समाज से विभिन्न बुराइयों के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है इसके लिए संस्था बधाई के पात्र हैं वही नशा मुक्ति के कई बेहतर टिप्स भी बच्चों को दिए विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित एनसीसी शिक्षक राजेश बाल्मीकि ने कहा कि नशा हमारे जीवन को बिगाड़ देती है वही नशा एक ऐसी बुरी लत है इस के दलदल में फंस कर लोग अपने घर को भी बर्बाद कर लेते हैं साथ ही युवा वर्ग को इससे बहुत ज्यादा दूर रहने की जरूरत है वही ली अकादमी के शिक्षक राजेंद्र रजक ने उन्होंने सरकार द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति के अभियानों की भी चर्चा करते हुए सराहना की। वहीं इस मौके पर छात्र नेता कुणाल कुमार के अलावे स्काउट नीतीश कुमार सुमन, हर्ष श्रीवास्तव, दीपक कुमार ठाकुर, इमरान आलम, प्रियांशु कुमार, ज्योतिष कुमार, पिंटू कुमार, संजीव कुमार, पीयूष कुमार, गाइड प्रियंका कुमारी, सकीना परवीन, प्रिया कुमारी सहित 90 स्काउट गाइड सम्मिलित थे

Baiju sah
Leave A Reply

Your email address will not be published.