CIN Nepal (BSN)
Ultimate magazine theme for WordPress.
देवताल गाउपालिका सामाजिक शंदेश

जोगबनी थाना परिसर में शराब किया गया विनिष्टिकरण

0 1,135
Bara Gadhi Notice winter

 

Karaiya Mai Notice Winter

जोगबनी, संवाददाता

रविवार को जोगबनी थाना परिसर में फारबिसगंज अनुमंडल अधिकारी के निर्देशानुसार फारबिसगंज स्कुटिव मजिस्ट्रेट व पुलिस निरिक्षक फारबिसगंज विपिन चंद्र हासदा की सामुहिक देख रेख में 2670 लीटर देशी तथा विदेशी शराब को नष्ट किया गया । शराब के बोतलो पर बुलडोजर चलवा कर विनिष्टिकरण किया गया तथा अवशेष को गड्ढे मे डाल दिया गया । इससे पूर्व फारबिसगंज अंचल इंस्पेक्टर व मजिस्ट्रेट ने जब्त शराब की दस्तावेजों को बारीकी जांच की । वहीं जोगबनी थाना अध्यक्ष आफताब अहमद ने बताया कि कुल 9 कांडों मे 2527 लीटर देशी व विदेशी शराब को नष्ट किया गया साथ ही बथनाहा थाना से 110 लीटर , नरपतगंज थाना से 33 लीटर तथा घुरना थाना से अंग्रेजी शराब शामिल थी । इस अवसर दरोगा जीवेश ठाकुर, पंकज कुमार , नरपतगंज थाना अध्यक्ष सुनिल कुमार, बथनाहा थाना अध्यक्ष राजेश कुमार रंजन सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थी ।

Baiju sah
Leave A Reply

Your email address will not be published.