विश्रामपुर GP PSA
सिम्रौन्गढ़ नपा psa

वृक्षारोपण जागरूकता अभियान को सफल बनाने को लेकर बैठक आयोजित

0 843

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

cin bigyapan

 

 

सुपौल,संवाददाता

 

 

देवताल psa

रविवार को वृक्षारोपण सह जागरूकता अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से नवोदय एलुमनी एसोसिएशन की एक बैठक वरिष्ठ एलुमनी संतोष मिश्रा की अध्यक्षता आयोजित की गई।

नवोदय कोचिंग सेंटर परिसर में आयोजित बैठक में प्रमोद कुमार प्रवीण, शशांक राज, मनोज कुमार रजक, अंभु आनंद, मो० नसीम, गुणसागर साहू, मो० हासिम, मिथिलेश कुमार मिहिर, नदीम इकबाल आदि मौजूद थे।

बैठक में सर्वसम्मति से पूरे जिले में वृक्षारोपण सह जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। इस अभियान के तहत विभिन्न विद्यालय, महाविद्यालय, सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों को जोड़कर इस लक्ष्य को पूरा किया जाएगा। इस अभियान में नवोदय एलुमनी व अन्य सहयोगी शामिल रहेंगे। बताते चलें कि नवोदय एलुमनी एसोसिएशन की राज्य स्तरीय कमेटी द्वारा बिहार के सभी जिलों में वृक्षारोपण सह जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत पूरे राज्य में लगभग 5 लाख पौधे लगाए जाने की संभावना है। इसी कड़ी में सुपौल जिला कमेटी द्वारा 11000 पौधारोपण का संकल्प लिया गया। वरिष्ठ एलुमनी संतोष मिश्रा ने कहा कि कोई काम छोटा नहीं होता है। यह धरती पर जीवन बचाने का अभियान है। कई नवोदय एलुमनी बड़े बड़े सरकारी पदों पर रहते हुए इस अभियान से जुड़कर अपना योगदान दे रहे हैं। उन्होंने सभी नागरिकों से इस अभियान में जुड़ने तथा अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए आह्वान किया। वहीं शशांक राज ने हर अवसर पर पेड़ लगाने की अपील करते हुए कहा कि आज धरती जल रही है। तापमान बढ़ता जा रहा है, जलस्तर घट रहा है। प्रदूषण की वजह से पर्यावरण संतुलन बिगड़ता जा रहा है। इसके संरक्षण की आवश्यकता है। इन सभी समस्याओं का निदान वृक्षारोपण है। श्री राज ने बताया कि नवोदय एलुमनी एशोसिएशन के फेसबुक पेज के माध्यम से सभी एलुमनी अपने सुझाव दे सकते हैं। वहीं गुणसागर साहू ने कहा कि वृक्षारोपण सह जागरूकता अभियान के माध्यम से अपने आने वाली पीढ़ी को सकारात्मक संदेश देना है साथ ही धरती को जीवन के अनुकूल बनाने के प्रयास में सभी को अपना योगदान देना चाहिए। इस अभियान को सफल बनाने में वन विभाग, कृषि विभाग एवं शिक्षा विभाग का सहयोग अति आवश्यक है।

फेटा GP PSA

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आदर्श कोतवाल GP PSA
परवानीपुर GP PSA

Leave A Reply

Your email address will not be published.