फॉरबिसगंज, संवाददाता
फारबिसगंज में विषाक्त भोजन खाने से करीब एक सौ लोग बीमार । रविवार की देर रात स्थानीय जेपी सभा भवन में शादी समारोह में खाना खाने के बाद बिगड़ने लगी तबियत । अनुमंडल अस्पताल सहित अनेक स्थानों पर हो रहा है पीड़ितों का इलाज । पंचमुखी मंदिर निवासी सत्यनारायण चौधरी के पुत्र नंदकिशोर चौधरी की शादी समारोह में फ़ूड प्वाइजनिंग के कारण हुआ हादसा । वधु पक्ष का घर कस्टम ऑफिस के पास । फारबिसगंज छात्र संघ के अध्यक्ष सूरज चौधरी भी पीड़ितों में शामिल । डॉ आशुतोष कुमार के नेतृत्व में अस्पताल पहुंचे पीड़ितों के इलाज के अलावे मंगलवार को वधु पक्ष के घर भी इलाज को पहुंची मेडिकल टीम ।