फॉरबिसगंज, संवाददाता
भारत – नेपाल सीमावर्ती फारबिसगंज अनुमंडल व आसपास के सीमाई इलाकों में गुरुवार को भी जारी अतिवृष्टि के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा मंडराया , शहरी क्षेत्रों में भी नारकीय स्थिति , जनजीवन अस्त व्यस्त । जल जमाव की समस्या । सड़कों व गड्ढों में भेद करना मुश्किल !