आर.के. राय/पटना: बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने चल रहे विधान परिषद में दी नसीहत, कहां गुरु पूर्णिमा के मौके पर सरकारी छुट्टी नहीं मिलेगी। मुख्यमंत्री ने आगे जोड़ देकर कहा गुरु के सम्मान में अधिक कार्य करना चाहिए।गुरु पूर्णिमा का यह मतलब नहीं कि आप छुट्टी मनाए इसका यह अर्थ है कि आप 2 घंटे अधिक कार्य करें।सीएम के इस संपूर्ण फैसले से बिहार के तमाम जनता वासियों ने तहे दिल से खुशीजताते हुए कहा कि धर्म के ठेकेदारों के गाल पर तमाचा लगने जैसी है। जातिवाद धर्म- पात से उठ कर लिए गए इस फैसले को को पूरे बिहार के जनता ने सराहा है।