नई दिल्ली, संवाददाता
नागरिक संघर्षसमिति के अध्यक्ष शाहजहां शाद एवं अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को रेलमंत्री पीयूष गोयल को दिल्ली में एक ज्ञापन सौंपते हुए सीमांचल की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया ।
रेलमंत्री ने शिष्टमंडल को कारवाई का आश्वासन दिया । शिष्टमंडल में पत्रकार पंकज रणजीत , पूर्व विधायक एल एन मेहता , भाजपा नेत्री जयरानी यादव , मनोहर बायांवाला , चंद्रशेखर यादव , ज़फ़र मदनी आदि भी शामिल थे ।