फारबिसगंज – नरपतगंज एन एच 57 सड़क मार्ग पर झिंगली चौक के समीप बुधवार की अहले सुबह साढ़े पांच बजे यात्रियों से भरी बस पलटी , खलासी सहित चार घायल , दुर्घटनाग्रस्त बस गोपालगंज से विराटनगर ( नेपाल ) जा रही थी ।
बस का एक्सल टूट जाने के कारण हुआ हादसा ।बस में कुल 48 यात्री सवार थे । मंगलवार शाम छह बजे बस गोपालगंज से नेपाल जाने के लिये रवाना हुई थी ।
घटनास्थल पर भीड़ जमा । घायलों को इलाज के लिये फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया है । बस चालक सह मालिक भैरो शर्मा पिता अनूप शर्मा ने बताया की शेष सभी यात्री सुरक्षित हैं । बस को नुकसान पहुंचा है ।