फॉरबिसगंज, संवाददाता
अररिया जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्राथमिक शिक्षा सह समग्र शिक्षा अभियान ने निदेशक (प्राथमिक शिक्षा ) ने शिक्षा विभाग ,पटना के पत्रांक 1324 , गत 23 जुलाई 19 के आलोक में पत्रांक 1299 , दिनांक 31जुलाई 19 जारी कर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्मारक मध्य विद्यालय बथनाहा का भूमि ,भवन आदि उपलब्ध नहीं रहने के कारण मान्यता रद्द कर दिया है ।
बताते हैं कि विद्यालय की मान्यता रद्द करने के पश्चात प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी फारबिसगंज को निर्देश दिया गया है कि विद्यालय में पाठ्यरत सभी छात्रों का नामांकन पड़ोस के सरकारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोशी शिविर बथनाहा में कराना सुनिश्चित करें ।
इस संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार बथनाहा क्षेत्र के समाजसेवी रामचंद्र शाह नामक व्यक्ति के द्वारा माननीय उच्च न्यायालय पटना में वाद संख्या सी डब्ल्यू जे सी 13695 दायर कर फर्जी तरीके से विद्यालय की मान्यता लिए जाने की जानकारी न्यायालय से की गई थी ।
बताया गया कि जिस पर सुनवाई के पश्चात न्यायालय पटना ने दिनांक 14 अगस्त 18 को आदेश पारित कर याचिकाकर्ता के आवेदन में वर्णित बिंदुओं पर जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी अररिया को दिया गया था ।
कहते हैं कि इसके बाद हीं जिला शिक्षा पदाधिकारी अररिया ने दिनांक-28 नवम्बर 18 तथा दिनांक 22 जनवरी 19 को विद्यालय का निरीक्षण पश्चात विद्यालय संचालक को पत्र प्रेषित कर अपना पक्ष रखने एवं भूमि से संबंधित साक्ष्य प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया ।
बताते हैं कि जिला शिक्षा पदाधिकारी से प्राप्त निर्देश के आलोक में दिनांक 01अप्रैल 19 को अम्बेडकर मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक विद्यानंद मंडल , सहायक शिक्षक सह संचालक मनोज कुमार मिश्रा , सहायक शिक्षक नीरज कुमार व अन्य शिक्षकों ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर अपना पक्ष रखा । लेकिन भूमि से संबंधित किसी प्रकार का साक्ष्य प्रस्तुत नहीं करने के कारण हीं गत 2 अप्रैल 19 को त्रिस्तरीय कमेटी के द्वारा विद्यालय का प्रश्व्कृति प्रत्याहरण का निर्णय लिया गया ।
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्राथमिक शिक्षा सह समग्र शिक्षा अभियान अररिया ने पत्रांक – 726 ,दिनांक 2 अप्रैल 19 के द्वारा प्राथमिक शिक्षा निदेशक से अम्बेडकर मध्य विद्यालय का प्रश्व्कृति प्रत्याहरण का अनुमोदन हेतु अनुरोध किया था ।
कहते हैं कि शिक्षा विभाग से मान्यता प्राप्त किए बिना ही वर्षों से संचालित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्मारक उच्च विद्यालय बथनाहा के संचालन पर जिला शिक्षा पदाधिकारी अररिया ने पत्रांक 1315 , दिनांक 31 जुलाई 19 के माध्यम से रोक लगा दिया ।
यह भी जानकारी मिली है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी अररिया ने उप सचिव, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के पत्रांक वि ० स्था ० / 688 ,दिनांक 24 जून 19 के आलोक में प्रधानाध्यापक डॉ भीमराव अंबेडकर स्मारक उच्च विद्यालय को विद्यालय का संचालन को बंद करने का निर्देश दिया । पत्र की प्रति प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी फारबिसगंज तथा अनुमंडल पदाधिकारी फारबिसगंज को प्रेषित कर करवाई का निर्देश दिया गया ।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
Next Post