जोगबनी, मेराज सिद्धकी
रविवार को एस एस बी 56वीं वाहिनी के जोगबनी बीओपी के जवानो व जोगबनी पुलिस ने थाना अध्यक्ष आफताब अहमद के नेतृत्व में टिकुलिया इंद्रानगर वार्ड 10 मे नशे के कोरोबार मे संलिप संबोधित लोगों के घर छापेमारी अभियान चलाया गया । छापेमारी अभियान के दौरान टिकुलिया के शक के आधार पर आजाद अंसारी, जरीना खातुन, बंघा, शिवदत चौधरी, सुनिला देवी सहित अन्य लोगों के घर मे छापेमारी करते हुए जांच किया गया जिसमें आजाद अंसारी पिता जमालुद्दान अंसारी के घर नशिली दवा व सिरिंच बरामद हुआ है तथा आजाद को गिरफ्तार कर थाना लाया गया जहाँ पुलिस अन्य लोगों की संलिप्ता के विषय मे पुछताछ कर रही है । बरामद नशिली दवाओं मे खाली सिरिंच 80 पीस , नाईट्रोशन टेबलेट 1700 पीस ,स्पास्मोप्रोक्सीवान 456 पीस , कोरेक्स सिरप एक पीस ,एभील सूई 80 पीस, डाईजोलेब सूई 80 पीस, फेनारगन 30 पीस व लुपिजेसिक 35 पीस शामिल है । उक्त संबंध में थाना अध्यक्ष ने बताया कि उक्त गिरफ्तार आजाद से अन्य जानकारी ली जा रही है तथा अन्य चिन्हित जगहों पर भी छापेमारी किया जाएगा । वहीं इस छापेमारी अभियान में एसआई पंकज कुमार शर्मा, एसआई राजीव रंजन , अनिल कुमार सिंह, दयानंद सिंह सहित एसएसबी के एएसआई जीडी सुभाष कुमार , जितेन्द्र कुमार सहित अन्य जवान शामिल थे ।