फॉरबिसगंज, संवाददाता
पेंशनर समाज अनुमंडल शाखा फारविसगंज की मासिक बैठक,संघ भवन रहते स्थानीय हरिहरनाथ गौशाला के प्रांगण मे संघ के सभापति के. पी. मंडल की अध्यक्षता में की बैठक की गयी। सर्वप्रथम संघ के कुछ सदस्यो ने जगदीश धर्मशाला के पीछे अवस्थित संघ भवन जाने का प्रयास किया। रास्ते मे जमे हुए पानी और कीचड़ मे गिरते गिरते बचे। अधिकांश वयोबृद्ध पेंशनरों को अन्दर जाने का हिम्मत नही हुआ।तत्पश्चात हरिहरनाथ गौशाला मे बैठक किया गया। सदस्यो ने बताया कई वार नप के कार्यपालक पदाधिकारी से सम्पर्क कर सड़क बनाने का गुहार लगा चूके है। पर अभी तक उनके कान पर जू नही रेंगता। जिसका खामियां वयोबृद्ध पेंशनरों को भुगतना पड़ता है। नवपद्स्थापित अध्यक्ष चन्दा जयसवाल को जीत की बधाई देते हुए समस्या से अवगत कराने का निर्णय लिया.
बैठक मे सर्वसम्मति से बिद्यानन्द पासवान को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया साथ ही पर्यावरण संरक्षण के मद्देनजर पेड़-पौधे लगाने का निर्णय लिया। संगठन की मजवूती पर वल देते हुए नये सदस्य के रूप मे द्विजदेनी स्मारक उच्च बिद्यालय के हाल ही मे सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक धीरेन्द्र कुमार, मध्य बिद्यालय ढोलवज्जा से सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक अरूण मिश्र एवं योगनारायण दास का स्वागत किया। मंच का संचालन संघ के संगठन सचिव शिवनारायण दास उर्फ भानू जी ने किया। मौके पर सचिव मदन मोहन मेहता, सरयुग मंडल, खड़ानंद साह, मधुसुदन मंडल, सच्चिदानंद सिंह, मायानंद यादव, अब्दुल कादिर, बिद्यानन्द पासवान, सुकदेव दास, शान्ति देवी, मोहम्मद हुसैन, कैलाश बिहारी जयसवाल, कृत्यानंद सिंह, रायमंड सौरेन, योगनारायण दास आदि मौजूद थे।