फारबिसगंज, संवाददाता
फारबिसगंज अनुमंडल के बथनाहा थानाक्षेत्र में वीरपूर चौक के पास पुलिस ने बथनाहा से वीरपुर जा रही नशीली दवाओं ( कोरेक्स कफ सिरफ ) सहित नरपतगंज के खैरा पंचायत वार्ड नंबर एक निवासी सुशील कुमार महासेठ पिता स्वर्गीय फनी लाल महासेठ को जोगबनी से 39 पीस कोरेक्स जो किराए की टेंपो से लाया गया था और वीरपुर भेजे जाने की तैयारी थी को पकड़ने में कामयाबी पाई है । गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है।