जोगबनी, संवाददाता
| देव महिला समुदाय के द्वारा जितिया महत्सव का आयोजन जोगबनी सीमा से सटे कोशी प्रोजेक्ट के समीप किया गया जिसकी जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता संजय कुमार देव ने दिया है। जिसमें पुत्र की लम्बी आयु की कामना की । साथ ही मनाने जाने वाले इस पर्व को लेकर देव महिला मंच के सभी सदस्यों के द्वारा कार्यक्रम की तैयारी युद्ध स्तर पर किया जा रहा है कार्यक्रम में पारम्परिक गीत संगीत के अलावा विभिन्न जनचेतना मूलक कार्यक्रम के साथ दसहरा ,दीपावली व छठ पूजा के सुभकामना आदान प्रदान का कार्यक्रम रखा गया जिसमें भारत सहित नेपाल के विभिन्न स्थानों से गणमान्यो सहित आम लोगो की उपस्थिति होने की बात बताई जा रही है।