बाइक सवार अपराधियों ने बंधन बैंककर्मी से 65 हजार लूटे
बाइक सवार अपराधियों ने बंधन बैंककर्मी से 65 हजार लूटे
जोगबनी ,संवाददाता
फारबिसगंज अनुमंडल के बथनाहा – सोनापुर मार्ग पर अमौना कब्रिस्तान के निकट बुधवार को दिनदहाड़े सोनापुर – बथनाहा मार्ग पर नंदनी नामक ग्रुप से कलेक्शन कर वापस लौट रहे बंधन बैंककर्मियों से 65 हजार रुपये अपराधियों ने लूट लिये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अपराधी दो की संख्या में बिना नंबर की प्लेटिना मोटरसाईकिल पर सवार थे। दोनों अपराधी हेलमेट पहने हुए थे। अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुँची बथनाहा पुलिस ने बैंक कर्मी राजीव कुमार व रवि कुमार से घटना बाबत जानकारी हासिल की।
पीड़ितों ने बताया कि अमौना में चल रही नंदनी ग्रुप से लगभग 65 हजार रूपया की कलेक्शन कर वे दोनों स्टेशन चौक स्थित अपने ऑफिस वापस लौट रहे थे। इसी दौरान अमौना कब्रिस्तान के निकट बिना नंबर की प्लेटिना बाईक पर सवार दो सशस्त्र अपराधियों ने हथियार के बल पर रुपयों से भरे बैग लूट कर भाग निकले।
इधर घटनास्थल पर पहुँचे बथनाहा थाना के थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने बताया कि घटना जोगबनी थाना क्षेत्र के अमौना में घटित हुई है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।