CIN Nepal (BSN)
Ultimate magazine theme for WordPress.

डीजीपी ने अररिया पुलिस को दिए मंत्र , जनता जनार्दन से शांति व अपराधियों से सख्ती से पेश आएं । कार्यप्रणाली जनहित में हो !

डीजीपी ने अररिया पुलिस को दिए मंत्र , जनता जनार्दन से शांति व अपराधियों से सख्ती से पेश आएं । कार्यप्रणाली जनहित में हो !

0 732
Bara Gadhi Notice winter

अररिया ,संवाददाता
गुरुवार को अररिया पहुंचे बिहार के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने अररिया पुलिस को मंत्र दिए । जनता जनार्दन से शांति व अपराधियों से सख्ती से पेश आएं ।
बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे सुपौल जिले के औचक निरीक्षण के बाद करीब ढ़ाई बजे अररिया पहुंचे । जिला समाहरणालय पहुंचते ही पुलिस बल द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। पुलिस अधीक्षक धूरत शायली सांवलाराम के कार्यालय में एसपी , डीएसपी कुमार देवेंद्र सिंह व जिले के सभी थाना प्रभारी के साथ विभिन्न विषयों पर डीजीपी ने बैठक की । डीजीपी पुलिस प्रशासन की छवि जनता में बदलने पर जोर देते हुए कार्य के प्रति समर्पण का भाव प्रदर्शित करने पर सख्ती से अमल करने के निर्देश दिए ।

Baiju sah
Leave A Reply

Your email address will not be published.