उद्योगपति मूलचंद गोलछा को जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया, व्यवसायियों में हर्ष।
उद्योगपति मूलचंद गोलछा को जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया, व्यवसायियों में हर्ष।
अररिया( रंजीत ठाकुर):-
फारबिसगंज के उद्योगपति और बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के आजीवन सदस्य मूलचंद गोलछा को जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किये जाने पर बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन परिवार की ओर से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी गयी।
सम्मेलन परिवार की ओर से फारबिसगंज शाखा के अध्यक्ष बछराज राखेचा सहित सम्मेलन के सदस्यों ने आशा व्यक्त करते हुए कहा की गोलछा जी के नेतृत्व में जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ट और भी ऊँचाईयों पर जायेगा।
विदित हो की दीपावली के दिन बिहार प्रदेश जदयू के अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठों के अध्यक्षों का मनोनयन किया है , जिसमें फारबिसगंज के मूलचंद गोलछा को बिहार प्रदेश जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ का नया अध्यक्ष मनोनीत किया है जिससे फारबिसगंज के व्यवसायियों में काफी खुशी देखी जा रही है । नवमनोनीत अध्यक्ष को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है ।