रन फॉर यूनिटी के रूप में फारबिसगंज में मनाई गई लोह पुरुष की जयंती।
रन फॉर यूनिटी के रूप में फारबिसगंज में मनाई गई लोह पुरुष की जयंती।
अररिया( रंजीत ठाकुर):-
लोह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 144 वीं जयंती फारबिसगंज में रन फ़ॉर यूनिटी के रूप में मनाया गया। इस मौके पर भाजपा नगरध्यक्ष धीरज पासवान के नेतृत्व में दर्जनों एनडीए नेता सह कार्यकर्ताओं ने शहर के पोस्टआफिस चौक से पटेल चौक तक पैदल पद यात्रा कर पटेल चौक पर सरदार बल्लभ भाई पटेल के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि दी एवं उनके सम्मान में नारे भी लगाये।
इस रन फ़ॉर यूनिटी में अररिया के भाजपा सांसद प्रदीप सिंह, भाजपा
जिलाध्यक्ष संतोष सुराणा, स्थानीय विधायक विद्यासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी सहित प्रवीण कुमार, मनोज झा, राम कुमार भगत, मनोज ठाकुर, गुड्डू अली, वीणा देवी, प्रताप मण्डल, पप्पू झा, रणधीर सिंह, विमल सिंह, प्रश्नजीत चौधरी, नवीन यादव, सुधीर भगत, प्रदीप कनोजिया, दिलीप मेहता,
गोपाल सोनू, रंजन साह, दिलीप जायसवाल, भानु राय, पप्पू राय, ध्रुव दास सहित दर्जनों एनडीए कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
एक तरफ देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी स्वच्छता अभियान चलाकर देश को साफ सुथरा रखने की अपील कर रहे हैं वही आज रन फॉर यूनिटी के दौरान जगह-जगह कूड़ा कचरा बिखरा दिखा।