फारबिसगंज में सायबर कैफे से कंप्यूटर के मॉनिटर की चोरी
फारबिसगंज में सायबर कैफे से कंप्यूटर के मॉनिटर की चोरी
अररिया( रंजीत ठाकुर):-
अज्ञात चोरों ने की साइबर कैफे में मोनिटर की चोरी। पटेल चौक फारबिसगंज प्रेम टॉकीज के समीप स्थित बीएम नामक सायबर कैफे से कंप्यूटर के मॉनिटर की रहस्यमय ढंग से उस वक्त चोरी कर ली जब कैफे के मालिक प्रेम कुमार दो अन्य ग्राहकों के साथ प्रतिष्ठान में हीं कार्य कर रहे थे ।
चोरी के घटना की जानकारी फारबिसगंज थाने को दिए जाने के बाद पुलिस अधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित से मामले की जानकारी प्राप्त कर छानबीन में जुट गए हैं । प्रतिष्ठान के बगल की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने की कवायद की जा रही है ।