फुलकाहा पुलिस ने हथियार के साथ दो नाबालिग को धर दबोचा।
फुलकाहा पुलिस ने हथियार के साथ दो नाबालिग को धर दबोचा।
अररिया (रंजीत ठाकुर):- फुलकाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत सुरसर पुल के पास वाहन चेकिंग के दौरान फुलकाहा थाना पुलिस ने दो नाबालिगों को देसी सिक्स राउंड रिवॉलवर एवं एक जिंदा कारतूस एवं एक चाकू के साथ धर दबोचा। गिरफ्तार दोनों नाबालिगों में अमलेश कुमार राम उम्र लगभग 13 वर्ष,पिता-सदानंद राम एवं विवेक कुमार राम उम्र लगभग 15 वर्ष,पिता हीरालाल राम,ग्राम पंचायत-निर्मली,वार्ड संख्या-01,जिला सुपौल का बताया गया है। दोनों नाबालिक बिना नंबर की होंडा शाइन बाइक से वीरपुर बथनाहा रोड पर बथनाहा की ओर जा रहे थे,तभी फुलकाहा थानाध्यक्ष हरीश तिवारी एएसआई श्रीराम शर्मा एवं पुलिस वालों ने वाहन चेकिंग के दौरान दोनों को रोककर तलाशी ली तो एक देसी रिवाल्वर एवं एक जिंदा कारतूस तथा एक चाकू भी बरामद हुआ। कागजी खानापूर्ति के बाद दोनों नाबालिगों को न्यायिक हिरासत में अररिया जेल भेज दिया गया,जिसकी जानकारी फुलकाहा थानाध्यक्ष हरेश तिवारी ने दी।