दबंगों ने किया पति पत्नी पर जानलेवा हमला, मामला दर्ज।
दबंगों ने किया पति पत्नी पर जानलेवा हमला, मामला दर्ज।
अररिया (रंजीत ठाकुर):-
जोगबनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत अमोना, वार्ड संख्या:-02 के निवासी मोहम्मद मस्लोउद्दीन ने बताया कि दिनांक:-04 नवंबर 2019 सुबह करीब 7:00 बजे ट्रैक्टर से अपने खेत को जोतूवा रहा था, कि अचानक मोहम्मद जमाल उम्र करीब 55 वर्ष पिता स्वर्गीय इसुफ मियां, मोहम्मद हैदर उम्र करीब 30 वर्ष पिता मोहम्मद जमाल, एवं मोहम्मद अरवान सभी साकिन अमोना वार्ड संख्या :-02 थाना जोगबनी ने मेरे खेत पर जाकर जोत कर रहे ट्रैक्टर को रोकने लगा। मेरे द्वारा पूछे जाने पर जोत करने से क्यों रोक रहे हैं, इतना कहना मेरे और मेरे पति के ऊपर लाठी, डंडा, धारदार हथियार, से हमला बोल दिया मुझे और मेरे पति को मारकर बुरी तरह घायल कर दिया और मुझे जान मारने की नीयत से सर को भी हथियार से मार कर घायल कर दिया। फरमाए बेहोश हो गई आसपास के लोगों ने मुझे और मेरे पति को इलाज हेतु अस्पताल पहुंचाया इलाज के वाद लिखित आवेदन जोगबनी थाना को दिए। पीड़िता ने बताया कि उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा मेरे और मेरे परिवार के ऊपर कभी भी अप्रिय घटना घटित कर सकता है। इस संबंध में जोगबनी थाना अध्यक्ष से पूछे जाने पर उन्होंने पुष्टि किए की आवेदिका के द्वारा आवेदन दिया गया है। जांच कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।