फारबिसगंज/राजा बर्मा/न्यूज़ वर्ल्ड// ट्रैक्टर का टायर फटने से 12 वर्षीय मिट्ठू पौद्दार नामक स्कूली छात्र के सर में रिम छिटक कर चोट लगने से हुई दर्दनाक मौत। घटना फारबिसगंज के सुभाष चौक पर मंगलवार सुबह साढ़े सात बजे उस वक्त घटी जब छात्र प्रतिदिन की भांति सरयू मिश्र बस स्टैंड स्थित अपने पिता वार्ड नं 1 पासवान टोला निवासी देवेंद्र पौद्दार के चाय व नाश्ते की दुकान खोलने के लिए आगे में साफ-सफाई कर रहा था। उसी वक्त सीमेंट से लदी एक महेंद्रा ट्रैकटर संख्यां BR 11/GA 7016 पास से गुजर रही थी। अचानक ट्रैक्टर का पिछला टायर धमाके के साथ फट गया। इसी टायर में लगी रिम टुट कर छिटकते हुए मिट्ठू के सर में लगते हुए दूर स्थित जोगबनी-कटिहार रेल लाइन पर जा गिरा।
पास खड़े लोगों में भगदड़ मच गई। सभी लोग इधर उधर भागने लगे। इस बीच मिट्ठू लहूलुहान हो जमीन पर गिरकर दम तोड़ दिया। मौके पर उपस्थित लोगों ने छात्र को पहले अनुमंडलीय अस्पताल लाया। जहां डॉक्टरों ने छात्र के मौत की पुष्टि कर दी। जिसे लेकर परिजन एवं भारी संख्यां में लोग लेकर स्थानीय थाना पहुंच कर हो हल्ला करने लगे।पुलिस समझा बुझाकर पोस्टमार्टम हेतु अररिया भेज दिया है। घटना को लेकर मृतक छात्र के परिजनों का रो रोकर हाल बुरा है।