56 वी वाहिनी एसएसबी बथनाहा की बीओपी आमगाछी ने किया रिवाल्वर व जिंदा कारतूस जब्त।
56 वी वाहिनी एसएसबी बथनाहा की बीओपी आमगाछी ने किया रिवाल्वर व जिंदा कारतूस जब्त।
जोगबनी,AIJC news newtwork
आमगाछी बीओपी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक बरुण चंद्र रॉय के नेतृत्व में गठित नाका पार्टी ने सीमा स्तम्भ संख्या 173/1 के समीप एक मोटरसाइकिल पर लदे बोरी से एक देशी रिवाल्वर (सिक्सर) 9 mm, 05 पीस जिंदा कारतूस और 80 बोतल कोडीन युक्त कफ सिरफ को बरामद किया साथ ही साथ मोटरसाइकिल बजाज डिस्कवर को भी जब्त किया जिसे छोड़कर तस्कर नेपाल फरार हो गया था ।
जब्त वस्तुओ को थाना सोनमणि गोदाम को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया है।