फुटबॉल लीग मैच का विजेता बना अररिया फुटबॉल क्लब,1-0 से, सीरीज अपने नाम किया।*
फुटबॉल लीग मैच का विजेता बना अररिया फुटबॉल क्लब,1-0 से, सीरीज अपने नाम किया।*
अररिया (रंजीत ठाकुर):-
अररिया जिला फुटबॉल संघ के द्वारा आयोजित मरहूम फिरोज आलम फुटबॉल लीग का फाइनल मैच खेला गया। ये टूर्नामेंट अररिया फुटबॉल क्लब बनाम पचीरा स्पोर्ट्स क्लब के बीच हुआ, जिसमें अररिया फुटबॉल क्लब की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 1-0 से पचीरा की टीम को पराजित करते हुए सीरीज अपने नाम कर लिया। इस मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी सुमन कुमार मुर्मू रहे, जिन्हें पूर्व फुटबॉलर स्व-समद दा की स्मृति में मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला फुटबॉल संघ अररिया के अध्यक्ष एम.ऐ.एम मुजीब, उपाध्यक्ष मोo असलम, राजेन्द्र प्रसाद यादव, अवेश यासीन, क्रिकेट संघ अररिया के संरक्षक श्री सत्येंद्र शरण, सचिव श्री ओमप्रकाश जयसवाल, शतरंज संघ अररिया के सचिव श्री दीपक दास, नगर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि श्री अविनाश आंनद, गुड्डू खान, नवाब रेजा, पूर्व नगर पार्षद कमाले हक, अनिल राठौड़, अनवर करीम, चांद आजमी, तनवीर आलम, मिथुन कुमार, हसन रेजा, मोहतशिम अख्तर, अमजद अली, कैफ कस्तूरी, रुहूल अमीन आदि मौके पर उपस्थित थे।