जोगबनी,AIJC
नेपाल भारत के सीमावर्ती जोगबनी में भारत-नेपाल सीमा पिलर संख्या 179/2 से 184 तक संयुक्त रूप से रविवार को पेट्रोलिंग की. पेट्रोलिंग का मुख्य उद्देश्य तस्करी पर अंकुश लगाना आपसी तालमेल मजबूत करना तथा सीमा के दोनों तरफ बसे लोगों में सुरक्षा और विश्वास की भावना पैदा करना था। ज्ञात हो कि भारत नेपाल की खुली सीमा होने के कारण तस्करों के लिये तस्करी करना आसान हो जाता है।ऐसे में सीमा से होकर तस्करी रोक पाना संभव नहीं हो पा रहा है। इस हेतु दोनों देशों के सुरक्षा बलों के बीच बेहतर तालमेल जरूरी हो जाता है.
इस संयुक्त पेट्रोलिंग में एसएसबी 56 वीं वाहिनी के उपनिरीक्षक वीरेंद्र कुमार,सहायक उपनिरीक्षक अनित कुमार,मुख्य आरक्षी संजीव कुमार तथा आरक्षी अमित माझी एवं करुणा साहू थे,जबकि नेपाल ससस्त्र पुलिस बल की तरफ से इंस्पेक्टर सरोज आचार्य,हेड कांस्टेबल धनय कुमार कांस्टेबल रोशन पौडेल, हेमराज लगून एवं सुशांत तमांग शामिल थे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.