bs-ll-a" dir="ltr">
विश्व सुचना नेटवर्क प्रा. लि. (दर्ता नं ८८२ / ०७५ – ०७६)
kalaiya Holi Notice
Pheta Holi Notice
Karaiya Mai Holi Notice

मदेश के राजनीति में नेतृत्व परिवर्तन की अव्यस्कता -सूर्यनाथ सिंह

मदेश के राजनीति में नेतृत्व परिवर्तन की अव्यस्कता -सूर्यनाथ सिंह

pokhariya Holi Notice

बिराटनगर,AIJC

सिमा से सटे बिराटनगर में बृहत मदेशी नागरिक समाज के द्वारा नेपाल के मदेशी राजनीतिक दलों के द्वारा मदेशी समुदाय को किये जा रहे गुमराह के प्रति जागरूक करने राजनीतिक दलों को सचेत करने के दिशा में नागरिक समाज के भूमिका व रणनिति पर एक बिचार गोश्ठी का आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख अतिथि के रूप में यूनाइटेड मदेशी दिल्ली के संस्थापक संजय कुमार यादव उपस्थित थे ।

वही कार्यक्रम का संचालन मदेश आंदोलन के विश्लेषक बलराम प्रसाद यादव कर रहे थे बृहत मदेशी नागरिक समाज के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नागरिक समाज के सदस्यों ने प्रमुख अतिथि के समक्ष अपने जिज्ञासा को रखते हुए आगे के रणनीति के बारे में सुझाव मांगा नागरिक समाज के सदस्य जयराम यादव यदुवंशी ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा की आज मदेशी की दशा का जिमेवार मदेश के ठीकेदार नेता ही है।

जो सत्ता में रहने तक सरकार के समक्ष मुह खोलने से भी परहेज करती है वही सरकार से बाहर होते ही आंदोलन की घोषणा करने का दवा करती है मदेशी नेता को सही रास्ते पर लाने के लिये नागरिक को सजग व अपने अधिकार को जानना होगा व चुनाव के समय नेता के द्वारा किये वादों को याद दिलाना होगा । वही श्याम सुंदर सुतिहार के द्वारा मदेशी समुदाय के दलित पिछड़े वर्गों को जागरूक करने के सावल के जवाब में प्रमुख अतिथि संजय यादव ने कहा की हमे खुद से सुरुवात करनी होगी।

हम अगर सबल है तो अपने नीचे रहे समाज को आगे लाने की जरूरत है न कि हम सम्पन्न होते हुए भी खुद को पिछड़े होने का ज़िक्र करे सुरुवात खुद से होनी चाहिये राज्य व सरकार से तभी हम लड़ सकते है जब हम खुद से किसी कार्य की सुरुवात कर सके कार्यक्रम में नागरिक समाज के तबरेज हक, बरिष्ठ सह अध्यक्ष श्याम नंदन शर्मा, भारत नेपाल सामाजिक संस्कृति मंच के अध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा, महिला सदस्य पूनम कर्ण, बिस्वनाथ मंडल ,योगेंद्र प्रसाद यादव, उषा सरदार अधिवक्ता राजनारायण चौधरी, हीरा साह ने अपने अपने विचार को रखा ।

वही कार्यक्रम के अंत मे नागरिक समाज के अध्यक्ष सूर्यनाथ सिंह कुशवाहा ने कहा की मदेश में मदेशी जनता को अधिकार प्राप्त करने के लिये मदेश के गद्दारो को मदेश के नाम की दुकानदारी बंद करनी होगी इसके लिये नेरतित्व परिवर्तन की अव्यस्कता है ऐसे क्रन्तिकारी युवाओं को आगे आना होगा जो मदेश के दलालों से मदेश को मुक्त कर सके इसके लिए बृहत मदेशी नागरिक समाज जल्द ही देश स्तर पर ब्यापक अभियान चलाएगी।

प्रसौनी गापा सामाजिक संदेश ०७८
Baragadhi Holi Notice
Devatal Holi Notice

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Created with Visual Composer