सीआईएन ,संवाददाता
आज कल गीत संगीत के नाम पर जहा फूहड़पन परोसा जा रहा है वही युवा मैथली गायक मनोज यादव भोले गीत संगीत को काफी बारिकी से चयन कर संगीत के तरफ एक नया प्रयोग कर रहे है त्योहारों के सीजन में लोकप्रिय होने के लिये आज गायक के द्वारा कई ऐसे संगीत का निर्माण किया जाता है जिसको पूरे परिवार के साथ आप नही सुन सकते ऐसे में इन सभी चुनौती के बीच लोगों के मनोज भोले के द्वारा अपने कलाकारो के टीम के साथ होली की परंपरागत गीत के तैयारी में लगे है पिछले पांच वर्षों से हजारो गीत गाने के साथ ही हजारो वीडियो रिलीज कर सके मनोज भोले युवा के चहेते नाम होने के साथ साथ नेपाल के पूर्व से पश्चिम तक हर घर मे सुने जाने वाले गायक के रूप में मशहूर हो रहे है।होली के परंपरागत जोगीरा को आधुनिक तरीके से काफी सरलता से पेश कर युवाओं में लोकप्रिय हो रहे है ।