तस्करी के छुहाड़ा काली मिर्च व सुपारी जब्त ।
तस्करी के छुहाड़ा काली मिर्च व सुपारी जब्त ।
जोगबनी,Aijc
एसएसबी 56वीं वाहिनी के जोगबनी बीओपी के जवानों ने सूचना के आधार पर गुरुवार की देर रात्री जोगबनी रेलवे स्टेशन से तस्करी के छोहाडा,काली मिर्च तथा सुपारी को जब्त किया है । उक्त सबंध में जोगबनी कैम्प प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सीमांचल एक्सप्रेस से तस्करी का सामान जाने वाला है जिसको लेकर कुशमाहा बीओपी प्रभारी वीरेन्द्र कुमार के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी करते हुए स्टेशन पर लावारिस हालत में रखे छोहाडा(396केजी),काली मिर्च(269केजी)एवं सुपारी(140केजी)को जब्त किया है। कैम्प प्रभारी ने यह भी बताया कि जब्त किये सामानों का आवश्यक कागजी प्रक्रिया करते हुए फारविसगंज कस्टम को सौप दिया गया है। बताते चलें कि नेपाल से तस्करी का काली मिर्च, सुपारी तथा छुहाड़ा सहित अन्य समानो को नेपाल से केरिंग कर लाया जाता है तथा एक सुरक्षित स्थान पर एकत्रित कर ट्रेन के माध्यम से एक स्थान से दुसरे स्थान के लिए जाता रहा है ।