एसएसबी ने तस्करी के नेपाली शराब सहित दो तस्कर को किया गिरफ्तार एक बाइक जब्त
एसएसबी ने तस्करी के नेपाली शराब सहित दो तस्कर को किया गिरफ्तार एक बाइक जब्त
नरपतगंज , संवाददाता
एसएसबी 56वीं वाहिनी बीओपी पथरदेवा के जवानों ने सीमा पिलर संख्या-186/01 के पास गश्त के दौरान 70 बोतल नेपाली शराब के साथ दो व्यक्ति एवं एक बाइक को धरदबोचा. गश्ती दल के नेतृत्व कर रहे मुख्य आरक्षी रंजीत कुमार पासवान ने बताया कि नेपाल के रास्ते बाइक पर सवार दो व्यक्ति बाइक लेकर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहा था कि गश्ती दल (एसएसबी जवानों) को देखते ही भागने का प्रयास किया, जिसे जवानों ने धर दबोचा। जब बाइक की तलाशी ली गई तो वाइक के डिक्की एवं व्यक्ति के साथ से 60 बोतल उमँगा,10 बोतल गोल्डन ओके इंग्लिश, नामक नेपाली कुल 70 बोतल शराब बरामद हुआ।दोनों व्यक्ति अपना-अपना नाम संजय दास-पिता नंदकिशोर दास, एवं वकील दास-पिता- बृहस्पति दास ग्राम- जिमराही वार्ड संख्या-02, पुलिस ओपी बथनाहा बताया गया है, उन्होंने यह भी कहा कि ये दोनों तस्कर के संबंध में गुप्त सूचना मिला था कि बहुत दिनों से नेपाल से शराब लाकर भारतीय क्षेत्र में प्रतिबंधित शराब को बेचता था। एसएसबी के इस अभियान में मुख्य आरक्षी रंजीत कुमार पासवान,सहायक आरक्षी प्रवीण कुमार, वरुण कुमार, बोबोई पाल आदि जवान शामिल थे. जप्त शराब, वाइक व गिरफ्तार तस्कर का कागजी खानापूर्ति के बाद एक्साइज विभाग अररिया को सुपुर्द किया।