बिहार विधानसभा में पारित किन्नर/ट्रांसजेंडर समुदाय के प्रस्ताव पास होने पर माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव का जताया आभार
बिहार विधानसभा में पारित किन्नर/ट्रांसजेंडर समुदाय के प्रस्ताव पास होने पर माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव का जताया आभार
*
पटना ,संवाददाता
सरकार के द्वारा लाए गए प्रस्ताव का समर्थन विपक्ष के द्वारा मिला कि ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए पूरे भारत में पहला प्रस्ताव है तथा नेशनल पापुलेशन रजिस्टर में ट्रांसजेंडर समुदाय को जेंडर कॉलम में ट्रांसजेंडर शामिल करने का है|
2011 में अदर ऑप्शन का कॉलम था | माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश तथा भारत सरकार के द्वारा पारित ट्रांसजेंडर बिल के उपरांत बिहार भारत का पहला राज्य है जहां पर नेशनल पापुलेशन रजिस्टर में ट्रांसजेंडर कॉलम जोड़ने की प्रस्ताव पारित विधानसभा से हुई है|
दोस्तानासफर पूर्व में इसके लिए बिहार सरकार के जनगणना विभाग को पत्र लिख चुका था
हम माननीय मुख्यमंत्री के हार्दिक अभिनंदन ट्रांसजेंडर समुदाय की तरफ से करती है तथा नेता प्रतिपक्ष का भी अभिवादन करती है कि इस प्रस्ताव के पक्ष में उन्होंने ध्वनि मत से सहयोग दिया जिसके लिये
रेशमा प्रसाद
सदस्य, बिहार राज्य किन्नर कल्याण बोर्ड व
सचिव,दोस्तानासफर,बिहार ने सरकार व बिपक्ष को धन्यवाद ज्ञापन दिया है।